नई दिल्लीन्यूज़

दिल्ली में हिम महोत्सव की धूम, हिमाचल प्रदेश की संस्कृति ने मोहा मन…..

देश की राजधानी दिल्ली में 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक दिल्ली हाट में भाषा कला एवं सांस्कृतिक विभाग, हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में हिम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य हिमालयी संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना और वहां के लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों, हस्तशिल्प, बुनकर वस्त्र कला तथा हस्तनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा देना है।

 

महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के सोनी स्टार सांस्कृतिक दल एवं संस्कृतिक क्लब उरनी ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी। उन्होंने कायग नृत्य, बाह कायाग, फूकोनाटी लोकनृत्य और होरिफो सॉवाग जैसे पारंपरिक नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

कार्यक्रम में कु. छेरिग डोलमा ने पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि जिला किन्नौर के मशहूर शहनाई वादक श्री लायक राम नेगी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। लोक नृत्य और वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति में दौलत राम, राजकुमार, सनम जीत, हरिदत, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, जितेंद्र, कुलदीप, सनी देओल, सनम दर्जे, शोभा नेगी, अलका सोनी, दिव्या सोनी और पौमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम के शुभ अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश के सहायक निदेशक बिहारी लाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में 02 से 05 जनवरी 2025 तक शिमला, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू और किन्नौर जिलों के सांस्कृतिक दलों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

 

हिम महोत्सव के माध्यम से दिल्लीवासियों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, हस्तशिल्प और लोक कलाओं से रूबरू होने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page