कवर्धा(अभिषेक वर्मा): कलेक्टर महोबे ने पदयात्रियों के लिए पदयात्रा के दौरान अस्वस्थ्य होने की स्थिति आपात चिकित्सा व्यवस्था के तहत एंबुलेंस, डॉक्टर एवं जीवन रक्षक दवाईयों की व्यवस्था तथा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए सीएमएचओं को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर महोबे ने बताया कि पदयात्रा के साथ-साथ एम्बूलेंस भी चलेगी, चिकित्सो की टीम भी तैनात रहेगी। इसके साथ-साथ गांवों में स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क मरहम पट्टी की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने दर्शनार्थियों के जलाभिषेक दर्शन के लिए मंदिर परिसर में एलईडी टीवी लगाने, पदयात्रियों के लौटने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था, फायर बिग्रेड, मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई, रंग रोगन एवं मंदिर की सजावट तथा मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में डस्टबिन, कांवरियों के विश्राम के लिए रास्ते में पड़ने वाले पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, प्रतीक्षालय आदि सार्वजनिक स्थानों को आरक्षित रखते हुए वहां के शौचालय, बिजली, पेयजल व्यवस्था को दुरूस्थ और भोरमदेव मंदिर के पास स्थित कांवरिया भवनसहित अन्य सार्वजनिक भवनों में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव मंदिर क्षेत्र परिसर की साफ-सफाई, कवर्धा-भोरमदेव मार्ग में विद्युत के खंभों में प्रकाश व्यवस्था, मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए पेयजल के इंतजाम, भोरमदेव उद्यान की साफ-सफाई एवं बेहतर रख-रखाव, भोरमदेव मंदिर परिसर में प्रकाश व बिजली के पुख्ता इंतजाम करने, मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बेरीकेटिंग करने, व्यवस्थित तरीके से दुकान लगवाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। इसके साथ ही भोरमदेव मार्ग में आवागमन व्यवस्था, यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया है।