कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाराजनीति

ग्राम पंचायत बैहरसरी में सरपंच और पंच निर्विरोध निर्वाचित, विकास के लिए एकजुट हुआ गांव….

बोड़ला: ग्राम पंचायत बैहरसरी ने एक मिसाल कायम करते हुए लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती को दर्शाया है। यहां के पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं, जिससे गांव के विकास की नई राह खुलेगी।

जानकारी के अनुसार, बैहरसरी क्षेत्र को राजनीति में एक हाई-प्रोफाइल गांव माना जाता है। इसके बावजूद, गांव के प्रमुख लोगों ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया कि बिना किसी चुनावी संघर्ष के सर्वसम्मति से प्रतिनिधियों का चयन किया जाए, ताकि विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा सके।

गांव के सरपंच के रूप में नरेंद्र वर्मा (पिता स्व. द्वारिका वर्मा) को निर्विरोध चुना गया है। वहीं, निर्विरोध पंच लक्ष्मी बाई वर्मा, अमित वर्मा (विक्की), चितरेखा जयसवाल, कमोदनी निर्मलकर, उतरा चतुर्वेदी, भोपसिंह डहरिया, पार्वती बंजारे, जुगा वर्मा, चंद्रहास वर्मा , शिवरानी वर्मा, जीवन वर्मा, गणपत चतुर्वेदी, मनोहर धुर्वे।

गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवा वर्ग ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि आपसी भाईचारा और सहयोग से ही गांव को विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है।

ग्रामवासियों को उम्मीद है कि यह निर्विरोध निर्वाचन गांव में शांति और समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page