प्रदेश स्तरीय बैठक करके प्रदेश के गन्ना किसानों के बोनस के मांग को लेकर प्रांत स्तरीय एक दिवसीय विशाल चक्काजाम करने का निर्णय लिया इसके लिए एक विशेष रणनीति तैयार किया। इसके साथ साथ एकमुस्त रिकवरी,पिछले सरकार के न्याय योजना का चौथा किस्त प्रदेश के किसानों का अधिकार है जिससे किसान अभी तक वंचित है तथा प्रदेश के किसानों के विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रख कर चिंता करते हुए यह योजना तैयार किया है। आगामी 20 सितंबर को भोरमदेव कारखाना के सामने NH 30 पर किसानों के मांग के लिए समृद्ध छत्तीसगढ किसान संघ के नेतृत्व में यह विशाल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा। इन रणनीति को तैयार में उपस्थित पदाधिकारी शिवदयाल साहू संरक्षक, शत्रुहन वर्मा प्रांत अध्यक्ष, जयचंद वर्मा प्रांत महामंत्री,महेंद्र चंद्रवंशी प्रांत कोषाध्यक्ष,सुनील प्रांत मीडिया प्रभारी,राकेश प्रांत गन्ना मंत्री,राजेश वर्मा प्रांत जैविक प्रमुख,सोनी वर्मा जिलाध्यक्ष,राजाराम जिला महामंत्री, कुवांरू साहू जिला उपाध्यक्ष, शिवकुमार जिला सह मंत्री, रंजीत ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया,अजय ब्लॉक अध्यक्ष कवर्धा, उमेश ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला,सोनू ब्लॉक उपाध्यक्ष कुंडा,श्याम सुन्दर, कमोद, किरण, हरीश,जितेंद्र,रमेश, अमित, बिरेंद्र, समरू,दिलीप,राजकुमार, बलदेव,रामप्रसाद,देवप्रसाद, मोहन, विनोद, तामेश्वर सभी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के लिए प्रतिज्ञा लिया।