कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़

पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव करेंगे अंगदानः संकल्प-पत्र भरा, कहा- मौत के बाद किसी के काम आए तो अच्छा; एक साल पहले की थी स्काई-डाइविंग…..

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंगदान करने का संकल्प लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाकर मौत के बाद अपनी दोनों आंखें, किडनी, लिवर और बाकी अंग दान करने का संकल्प लिया है। अभी वे 72 साल के हैं और एक साल पहले ही स्काई डाइविंग कर अपनी फिटनेस अजमा चुके हैं।

टीएस सिंहदेव ने कहा कि, मौत के बाद अंग किसी के काम आए तो अच्छा है। समाज के प्रति आवश्यक जवाबदेही अंगदान है, जो उतनी स्वीकार्य नहीं हो पाई है। अभी तक मृत्यु के बाद दाह संस्कार की परंपरा रही है। हमारी सोच में वो जगह नहीं बन पाई है कि मौत के बाद हमारा अंग दूसरों के काम भी आ सकता है।

इन अंगों के दान का भरा संकल्प

टीएस सिंहदेव ने किडनी, लीवर, पेंक्रियाज और टिश्यू के दान का संकल्प लिया है। सिंहदेव ने बताया कि, मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए प्रदेश में लीवर, कीडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिक्कत हो रही थी। अब राष्ट्रीय स्तर पर अंगदान की संस्थाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित हैं और चल रही हैं। सिंहदेव ने कहा कि, कुछ साल पहले मैंने नेत्रदान का संकल्प लिया था, लेकिन वह रजिस्टर नहीं हो सका था।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page