Chunavकवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़बोड़लाराजनीति

बैहरसरी में सरपंच पद के लिए पुरन वर्मा बने चर्चा का केंद्र

कवर्धा। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, गांवों में चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है। हर सुबह और शाम गांव की चौपालों पर चुनाव की ही चर्चा हो रही है। सरपंच पद के लिए संभावित उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं मतदाता भी गांव के विकास के लिए सही प्रतिनिधि चुनने को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं। बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत बैहरसरी में इस बार सरपंच पद के लिए सबसे चर्चित नाम युवा नेता पुरन वर्मा का है। अपने सक्रिय जनसंपर्क और निरंतर प्रयासों के चलते उन्होंने क्षेत्र में एक मजबूत छवि बनाई है।

पहली बार मतदाता बने युवाओं में उत्साह

गांव में पहली बार मतदाता बनने वाले युवा पुरन वर्मा को समर्थन देते दिख रहे हैं। युवाओं में पहली बार वोट डालने का उत्साह भी साफ झलक रहा है।

गांव में इस समय सिर्फ एक ही चर्चा है—गांव के सर्वांगीण विकास के लिए योग्य और ईमानदार प्रत्याशी के रूप में कुलदीप चंद्रवंशी को सरपंच बनाया जाए। चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप चंद्रवंशी ग्रामीणों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page