Chunavकवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईपिपरियाराजनीति

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुसुमघटा में 24 वा वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….

सर्वप्रथम मां भारती एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की छायाचित्र में अतिथियों के द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात राम स्तुति, एवं हनुमान चालीसा के पाठ तथा विद्या भारती के लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का शुरुआत हुआ । भैया बहनों के द्वारा स्वागत गीत,सुआ,ददरिया,करमा एवं राउत नाचा तथा गौरी गौरा गीत ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में व्यसन मुक्ति तथा पर्यावरण संरक्षण का नाट्य रूपांतरण किया गया। जिसका सभी दर्शकों के बीच अच्छा संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गौरी शंकर शर्मा प्रबंध संचालक भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना अपनी उद्बोधन में कहा की सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करना एवं शिशु मंदिर की शिक्षा पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार के पक्ष में भी आगे रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव राम साहू जी प्रांत उपाध्यक्ष विद्या भारती, विशिष्ट अतिथि के रूप में , विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर वर्मा जी,श्री योग दास साहू जी जिला शिक्षा अधिकारी , ने अपने उद्बोधन में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं अच्छे संस्कार तथा परिवार में सब एक साथ कैसे रहें, एवं कक्षा दसवीं में अपने लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, जिला में स्थान लाने हेतु सभी बच्चों को प्रेरित किया।श्री नकुल पनागर जी डीएमसी, डोमन चंद्रवंशी जी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, नंदकुमार चंद्रवंशी जी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष भारतीय किसान संघ, हल धर नाथ योगी जी जिला सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जी ने विद्या भारती के लक्ष्य और भैया बहनों के शारीरिक शिक्षा, बौद्धिक, एवं खेल के क्षेत्र में भी आगे कैसे बढ़ रहे है,, इसपर विचार व्यक्त किए। सत्र 2023 ,24 में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बहन सेवती वर्मा ,खिलेश बर्वे, चांदनी चंद्रवंशी का सम्मान भी किया गया।

इस कार्यक्रम में पंकज वर्मा जी, संकुल प्राचार्य अश्वनी कोशले, शीतल राम वर्मा अध्यक्ष, अर्जुन वर्मा जिला सचिव,शिवनाथ वर्मा जी, विद्यालय के व्यवस्थापक ओमप्रकाश देवांगन जी, सुरेश कुमार वर्मा जी, उत्तरा कुमार वर्मा जी, संतोष कुमार निषाद जी जिला जलेश साहू जी ,संदीप तंबोली जी संतोष वर्मा जी, रवि वर्मा, भूषण वर्मा, महानंद वर्मा, तीरथ वर्मा एवं भीषण वर्मा तथा सुधीर आचार्य राम प्रमेश सभी के द्वारा दसवीं के भैया बहनों के लिए सम्मान के घोषणा किए।विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार वर्मा सहित समस्त आचार्य दीदी जी एवं ग्राम के सभी वरिष्ठ नगरीकरण भैया बहन एवं माता बहनों की उपस्थिति रही।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page