कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़

ग्राम पंचायत ढोलबज्जा में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित…

कवर्धा. हरेली पर्व के अवसर पर जनपद पंचायत बोड़ला के ढोलबज्जा ग्राम पंचायत में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के संपूर्णता अभियान तहत जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संपूर्णता अभियान के सभी संकेतकों को संतृप्त करने के लिए संकेतक के अनुसार हितग्राहियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह को 15000 रूपए की चक्रीय निधि का चेक वितरण, किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देकर मिट्टी को पौष्टिक बनाने के लिए उचित फर्टिलाइजर्स के उपयोग की जानकारी दी गई और गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को मासिक पूरक पोषण आहार का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश प्रदान कर पौधा वितरण किया गया एवं जनमन आवास के हितग्राहियों के घर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ब्लॉक एवं जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page