छत्तीसगढ़

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने दिए निर्देश

खैरागढ़ 15 जून 2024//अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित हुए। सभी लोगों ने बकरीद पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही। अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि पर्व किसी भी धर्म या समुदाय का हो, आपस में मिलजुलकर ही मनाना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा बरकरार रहे। उन्होंने इस पर्व के मद्देनजर ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक एवं पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही साफ-सफाई हेतु नगर पंचायत सीएमओ को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के शरारती तत्वों की सूचना मिलने पर तुरंत थाना को सूचना दें न कि कानून को अपने हाथ में लें। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक सद्भावना कायम रहे इसके लिए सभी को एक दूसरे के धर्म और आस्था का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक सूचनाओं के दुष्प्रचार से बचने अपील की। ऐसे लोगों पर खुद भी नजर रखें और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल देवें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके। इस दौरान श्री पटेल ने कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के संबंध में सम्पूर्ण तैयारी पहले से करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्गो एवम बच्चो के लिए कथा स्थल तक पंहुचने समुचित व्यवस्थित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे ने कहा की जिले के गंडई नगर पंचायत क्षेत्र में प्रसिद्ध कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा का 18 से 24 जून तक कथा का वाचन होना है, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने आयेंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखे, इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था, पेयजल, बिजली, आवागमन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था आदि की भी समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की चोरी रोकने के लिए पुलिस और वालिंटियर चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी। सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी जगहों पर लगे कैमरे ठीक से जांच करवा ले। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़ श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, खैरागढ़ जनपद सीईओ श्री शिशिर शर्मा, छुईखदान जनपद सीईओ श्री जेएस राजपूत, तहसीलदारद्वय सुश्री प्रीति लालोकर, श्रीमती मोक्षदा देवांग, खैरागढ़ थाना प्रभारी श्री अनिल शर्मा, जिला पंचायत सभापति श्री विप्लव साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, विधायक प्रतिनिधि श्री मनराखन देवांगन, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री विजय वर्मा, डॉ. पंकज वैष्णव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह गौर, शांतिदूत संयोजक श्री अनुराग तुरें
सहित सामाज के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page