
बैहरसरी। सावन माह के अंतिम दिन ग्राम बैहरसरी में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अनोखा नजारा देखने मिला। पूरे सावन भर चलने वाले रामायण पाठ के समापन अवसर पर मां शारदा मानस मंडली द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए।
गांव भर में भक्ति और आस्था का ऐसा वातावरण बना कि हर घर से बच्चे और सियान थाली सजाकर रामायण की आरती में सम्मिलित हुए। मुख्य रूप से छोटे-छोटे बच्चों ने सजाई हुई थालियों से भगवान श्रीराम की आरती उतारी, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।
विशेष अवसर पर पीतांबर वर्मा ने उपस्थित हर बच्चे को ₹21 की भेंट देकर उनका उत्साह बढ़ाया। वहीं पत्रकार अभिषेक वर्मा ने प्रत्येक बच्चे को एक कॉपी और एक पेन भेंट स्वरूप दिया, जिससे बच्चों में भगवान के प्रति आस्था और भक्ति की भावना और प्रगाढ़ हुई।
मां शारदा मानस मंडली, ग्राम बैहरसरी द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष पूरे सावन माह में किया जाता है। इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद वर्मा सहित सुशील वर्मा, पीतांबर वर्मा, रामलोचन वर्मा, शरद वर्मा, प्रदीप वर्मा, हेमू वर्मा, संदीप वर्मा, नंदू निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, राजाराम निर्मलकर, उत्तम वर्मा, बिसेन निषाद, राजकुमार वर्मा और पूरे गांव के लोग सक्रिय रूप से मंडली में अपनी भूमिका निभाते रहे।
लगातार एक महीने तक चले रामायण पाठ और आरती के कारण गांव का माहौल पूरी तरह भक्ति और आस्था में डूबा रहा। सावन के समापन पर हुई भव्य आरती में शामिल होकर ग्रामीणों ने आध्यात्मिक सुख और आनंद का अनुभव किया।