कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़ला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पांडातराई अनिल वर्मा बने नगर अध्यक्ष खेमलाल साहू को नगर मंत्री की ज़िम्मेदारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई नवीन घोषणा का कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं विद्या की देवी मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ डा. अखिल गुप्ता, विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी, प्रदेश सहमंत्री तुषार द्वारा किया किया गया।

 

कार्यकारिणी घोषणा से पहले नगर अध्यक्ष ,नगर मंत्री की निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी नमन गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यकारिणी की घोषणा के समय विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी जी द्वारा विद्यार्थियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी तथा एबीवीपी के गतिविधि ,आयाम, एवं कार्यों की जानकारी दी गई बताया गया कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से निरंतर अविराम छात्र हित एवं समाज हित के लिए राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की धारणा के साथ कार्य करते आ रहा है।

परिषद वक्ता तुषार चंद्रवंशी विद्यार्थी परिषद व्यक्तिवादी नहीं अपितु राष्ट्रवादी संगठन है, जो छात्र हित समाज सेवा के लिए सदैव तत्तपर रहता है,आज समाज जीवन के विभिन्ना क्षेत्रों में भी अभाविप कार्य कर रही है। जिसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।

एवं अभाविप प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करता है इसी तारतम्य में आज नगर इकाई पांडातराई की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमे उपाध्यक्ष , मनोज तिवारी ,ओमशंकर श्रीवास, लक्ष्मण, रोशनी, नगर सहमंत्री बिरेंद्र बघेल, कलेश्वर निर्मलकर, बीरेंद्र चौहान, महेंद साहू महाविद्यालय प्रमुख ईश्वरी, गोपाल, विद्यालय प्रमुख गीतेश, संतोषी, नगर एस एफ डी प्रमुख राजेश, श्यामसुंदर एस एफ एस प्रमुख हिरेंद्र, मुन्ना साहू, राष्ट्रिय कला मंच प्रमुख रमा, तराना, नित्या, एन एस एस प्रमुख अजय निषाद, हर्षिता, खेलो भारत प्रमुख विकाश चंद्रवंशी, तारण निषाद, छात्रावास प्रमुख प्रताप कार्यकारिणी सदस्य ओंकार यादव नरोत्तम, राधा, तुमेश्वरी, नगर कार्यकारिणी की दायित्व सौंपी गई।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page