कवर्धान्यूज़राजनीति

कवर्धा NSUI के शहर अध्यक्ष मेहुल सत्यवंशी वार्ड नं 18 से कांग्रेस पार्षद के लिए प्रबल दावेदार

जिसमें कांग्रेस के युवा नेतृत्वकर्ता मेहुल सत्यवंशी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है मेहुल सत्यवंशी वर्तमान मे छात्र संगठन एनएसयूआई के कवर्धा शहर अध्यक्ष है एवं जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य पूरा कर रहे है

 

मेहुल सत्यवंशी सरल स्वभाव के एक युवा नेता के नजर में देखे जाते है मेहुल सत्यवंशी जो की सामाजिक गतिविधियां से लेकर सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा आगे दिखाई पड़ते है जिसके चलते वार्ड नं.18 से कांग्रेस की ओर से मेहुल सत्यवंशी पर भरोसा जाता सकती है

 

मेहुल विगत 5 वर्षों से राजनीति मे सक्रिय है एवं छात्र सहित जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे है मेहुल सत्यवंशी राजनितिक जीवन के साथ सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों मे भी सक्रिय है

 

ऐसा माना जाता है मेहुल के पास युवाओं का अपना एक समूह है जिसके साथ मिलकर वो सामाजिक राजनितिक धार्मिक आयोजन मे सम्मिलित होते रहे है

 

मेहुल का राजनितिक जीवन मे वरिष्ठ नेताओं का सहयोग मिलता रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भरोसा मेहुल पर जताया जा सकता है, ऐसा माना जा रहा है अगर मेहुल सत्यवंशी को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाती है तो वार्ड नं 18 का परिणाम कांग्रेस के पक्ष मे आ सकता है

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page