रायपुर: कबीरधाम जिला के कवर्धा विधानसभा के राजनीतिक उथल पुथल पौन दशक में काफी देखने को मिली है। इसी बीच लोहारीडीह के हुए दिल कचोड़ रख देने वाली घटना के बाद जहा विपक्ष भाजपा को कटघरे में खड़े करने को कवायद में लगा हुआ है तो वही पक्ष यानी भाजपा खुद को जनसमर्थित साबित करने में कोई कसर नही छोड़ रहा हैं। आपको बता दे कि विगत दिनों दोनो पार्टियों के प्रमुख दिग्गज लगातार कवर्धा की जमीं पर देखने को मिले है। इसी बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सीहदेव भी लोहारीडीह पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे वी स्थानीय सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक विजय शर्मा से मुलाकात हो गई। इस दौरान सिंहदेव के साथ अन्य पड़ोसी दिग्गज भी साथ दिखे। उक्त मुलाकात के दौरान दबी जुबान में पूर्व व वर्तमान डिप्टी सी एम चर्चा करते दिखे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से पार्टी समर्थकों की तर्क व बहस का सिलसिला देखने को मिला है।
News:- UNA की खबर