कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़ला

सेवार्थ विद्यार्थी एवं क्षेत्रीय युवाओं ने कांवरियों के सुगमता के लिए पगडंडी भरें रास्ते की सफाई

कवर्धा(अभिषेक वर्मा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम सेवार्थ विद्यार्थी आयाम कार्य एवं पुतकी दशरगपुर कला के युवाओं ने अमरकंटक से डोगरिया कला जालेश्वर महादेव घाट जलाभिषेक करने आने वाले कांवरियों की सुगमता को ध्यान में रखते हुए पुतकी कला खार में खेतों के बीच रास्ते पर ध्वज लगातें हुए सफाई किया गया।

बंता दें की बाबा भोलेनाथ की अराधना का विशेष पर्व श्रावण मास सोमवार से प्रारंभ होने वाला है जिसमें मां नर्मदा उदगम स्थल अमरकंटक से हजारों की संख्या में कांवड़ एवं डाक बम दुर्गम रास्तों से यात्रा कर जालेश्वर महादेव घाट एवं बुढ़ा महादेव एवं भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।

अभाविप सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से माह भर सेवा कार्य करेगा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम सेवार्थ विद्यार्थी आयाम कार्य के माध्यम से माह भर दशरगपुर पलानसरी तिराहा में कैंप लगाकर रात्रि यात्रा करने वाले ऐसे डाक बम यात्रियों का सेवा करेंगे। बंता दें की अभाविप विगत वर्ष भी माह भर कैंप लगाकर सेवा कार्य किया था। रास्ते की सफाई करते हुए प्रमुख रूप से बिरेंद्र गोस्वामी,चन्द्रकुमार साहु पुनेश्वर साहू खेमलाल तुषार शिवा लिलाराम एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page