
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव की सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा के पटल पर 03 फरवरी सोमवार को बजट प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने हस्तलिखित बजट सदन पर पेश किया हैं।बजट में प्रगति को प्रदर्शित करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के समग्र विकास पर अत्यधिक जोर दिया है।
युवा छात्र नेता तुषार चन्द्रवंशी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट 2025-26 युवा वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है विद्यालय महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने नवीन शिक्षक भर्ती के लिए बजट में प्रावधान रखा है।
03 हजार से अधिक बस्तर फाइटर्स की भर्ती से युवाओं को शासकीय क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
प्रदेश के शासकीय दफ्तरों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है। जिससे प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में शासकीय क्षेत्र में नौकरी का अवसर मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार ने 330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें ग्रामीण मार्गों पर पुल निर्माण (30 करोड़ रुपये), मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना (100 करोड़ रुपये) और समग्र विकास योजना (200 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इन योजनाओं से गांवों में परिवहन सुविधाएं बेहतर होंगी और समग्र विकास को गति मिलेगी।