Chunavकवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़लाराजनीति

संतोषी रामदास पटेल ने क्षेत्र क्रमांक 17 से जनपद सदस्य हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया

बोडला- जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 से संतोषी रामदास पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपनी जीत की प्रबल दावेदारी की है संघर्षशील और अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार व मिलनसार सरल सहज स्वभाव जनता के हित के लिए लड़ने वाली और बहुत ही सरल स्वभाव के कारण जनता के बीच काफी अच्छी पकड़ बना कर रखने वाली संतोषी रामदास पटेल ने बताया कि लोगों का समर्थन काफी अच्छा मिल रहा है संतोषी रामदास पटेल ने कहा कि आसपास के क्षेत्र ग्राम में आज भी बहुत से समस्या बनी हुई है अगर मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगी उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र ग्राम में शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक क्षेत्र और ग्राम विकास को लेकर उनकी प्रथम प्राथमिकता रहेगी आम लोगों के बीच से जुड़कर लगातार कार्य करते आ रही है वहीं क्षेत्र के सभी ग्राम से भी इन्हें समर्थन मिल रहा है इसके साथ ही संतोषी रामदास पटेल का कहना है कि जनपद क्षेत्र के जनता के द्वारा जो आदेश दिया जाएगा वह उसी के हिसाब से कार्य करेंगे नामांकन दाखिल के समय सभी ग्रामों के कार्यकर्ता व सामाजिक लोगों की भीड़ रही क्षेत्र की जनता ने अपना पूरा समर्थन संतोषी रामदास पटेल को देखकर सुनिश्चित करने की बात कही तो वही संतोषी रामदास पटेल ने नामांकन में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page

प्रखर हिंदुत्ववादी वक्ता गौतम खट्टर का कार्यक्रम 28 दिसंबर को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा आयोजन
ग्राम कापा में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसान संगोष्ठी का आयोजन
अभाविप की वनांचल जाबो जाण लें बचाबो अभियान की शुरुआत
विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में पंडरिया के कुई में औद्योगिक क्षेत्र एवं फ़ूड पार्क स्थापना जल्द करने सदन में उठाया मुद्दा
SBI बैंक के डॉर्मेंट खातों से लाखों की ठगी का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार
महतारी वंदन नया पंजीयन के लिए पोर्टल को चालू करवाने के लिए एनएसयूआई ने ज्ञापन सोपा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में बिजली आपूर्ति एवं राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों के संबंध में विधानसभा में उठाया प्रश्न
तिरुपति बालाजी मंदिर में सेवा करने का मिला मौका...
भाजपा सरकार के एक साल पूरे, NSUI ने किया मौन धरना प्रदर्शन
शिक्षकों को बेहतर मार्गदर्शन मिलने से हमारे विद्यार्थियों का भी होगा सम्पूर्ण मानसिक विकास : भावना बोहरा
23:05