Raipurछत्तीसगढ़जन सेवाराजनीति

छत्तीसगढ़ को मिली 892.36 करोड़ की सौगात, नए हाईवे से सुदृढ़ होगा राज्य का परिवहन नेटवर्क….

रायपुर: केंद्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के सड़क परिवहन को मजबूत करने के लिए बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के लिए 892.36 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाना और परिवहन व्यवस्था को उन्नत करना है।

 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” पर जानकारी दी कि बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में आठ प्रमुख सड़क खंडों का विकास किया जाएगा। इन कार्यों के लिए सीआरआईएफ (CRIF) योजना के तहत 2024-25 में कुल 892.36 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

 

केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए संकल्पित है।” उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा दिए गए सुझावों को भी केंद्रीय मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page