बोड़ला: ग्राम पंचायत नेऊरगांव खुर्द में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी की अनुशंसा पर 51 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी जी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित वर्मा जी, भाजपा महामंत्री राजेश साहू जी, सरपंच कुमार धुर्वे एवं समस्त ग्रामवासी और युवा मुठ्ठी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मिनी स्टेडियम के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को खेल गतिविधियों में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं को खेलों में भाग लेने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।