कवर्धान्यूज़पंडरियाराजनीति

पंडरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से संघर्षशील युवा नेता जितेन्द्र कुमार साकत मजबूत दावेदार

जनपद पंचायत पंडरिया जिला कबीरधाम में त्री स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है।हाल ही में गांवों के दौरा कर जनता का हाल जानने और मनपसंद जानने पर पता चलता है की ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के ऊपर विश्वास की आशाएं बढ़ रही है। जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 13 से जीत्तु जायसवाल की जीत की संभावना प्रबल है।युवा किसान सभी वर्गों का जीत्तु को भरपूर समर्थन मिल रहा है। लगातार जितेन्द्र कुमार साकतजी क्षेत्र में सक्रियता से जनभावनाओं एवं सेवा और सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयासरत हैं। यदि मौका मिलता है तों जायसवाल जी क्षेत्र में बड़ी सौगात देने के लिए कार्यायोजना के लिए प्रयासरत हैं।।

जितेन्द्र साकत जी स्वच्छ छवि के युवा नेता हैं जो लगातार क्षेत्र का दौरा कर जनता की आशा पर खरा उतरने का प्रयास कर रहें हैं।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page