विकास खण्ड पंडरिया क्षेत्र एवम पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंड्रीकला निवासी एवम हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम के संस्थापक व संयोजक श्री राजेंद्र पटेल जी के नेतृत्व में उपाध्यक्ष नरेश चंद्रसेन जी ने अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में आयुर्वेद सम्बन्धित जानकारी एवम घरेलू नुस्खे के बारे में छात्र छात्राओं को बताया कि जब हमें सर्दी खासी होता है तो इनके रोकथाम व निवारण के लिए हमें घरेलू नुस्खे को अपनाना चाहिए जिससे समय व पैसे दोनों की बचत होगी इनके साथ साथ रसरसी बुखार,बुखार, कान दर्द, सिर दर्द,बाल झड़ना, रतौंधी रोग, नारू रोग के कारण व निवारण दोनों के बारे में विद्यार्थियों को सरल व सहज रूप से बताया गया और हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम के संस्थापक व संयोजक राजेंद्र पटेल जी ने स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, गली मोहल्ले स्वच्छता विद्यालय स्वच्छता, सार्वजनिक भवन स्वच्छता, शासकीय एवम निजी मकानों की स्वच्छता, पेड़ पौधों रोपण के उद्देश्य एवम लाभ, जल संरक्षण, वायु प्रदुषण की रोकथाम,मृदा प्रदुषण की रोकथाम, शिक्षा का उद्देश्य एवम महत्व के बारे बताया गया जिससे अपने जीवन में समस्याओं का समाधान कर सके एक दूसरे को जागरूक करके उनको भी प्रेरित करते रहें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थीयों ने ध्यानपूर्वक सुना और समझा , यह पुरा कार्यक्रम शिवराम सिंह श्याम जी के निरीक्षण में संपन्न हुआ साथ हि अतिथि व्याख्याता में पूर्वा गुप्ता , टिंकेश्वरी केशरी , बुद्धदेव सर , ठाकुर सर एवं समस्त स्टॉप एवम छात्र, छात्राएं उपस्थित थे।