कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़

सतनामी समाज के युवाओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया गुरुबालक दास को जयंती….

कवर्धा: कुंडा स्थित ग्राम दमापुर में आज सतनाम आंदोलन के महानायक महानक्रांतिकारी अमर शहीद राजगुरु बालक दास के जयंती के उपल्क्ष में सतनाम युवा समिति दामापुर के द्वारा सतनाम रैली निकली गई तथा प्रसाद(भंडारा) का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष हलधर सिंह बंजारे, उपाध्यक्ष – परदेशी राम पाटले, सदस्य – चंद्रशेखर बनर्जी,आकाश बनर्जी,किशन, विकास ,कमलेश, लवलेश, राजू , देवेंद्र, सुनील, जितेंद्र, राजकुमार, सुभाष, हिमांशु सभी का विशेष योगदान रहा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page