बोड़ला: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार सभी जिला व ब्लाको में भाजपा सरकार के खिलाप प्रदर्शन किया गया वही आपको बता दे की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला में पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता के मौजूदगी में गौ सत्याग्रह आंदोलन किया गया.
जानकारी के मुताबिक गौठान को बिना किसी शासकीय आदेश के बंद कर दिया गया है जिससे पशुओं की देखरेख नहीं हो पा रही है न तो चरापनी के व्यवस्था हैं न ही रहने का ठिकाना हैं जिसके कारण गाय इधर उधर घूम रही हैं और सड़को पर आ रही है तो बे मारे सड़क दुर्घटना का शिकार होते जा रही हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा हैं की गाय का कोई ठोर ठिकाना नहीं हैं जिसके कारण किसानों का फसल को खुले मैदान देख कर नुकसान कर रही हैं. जिससे फसल बर्बाद हो रहा हैं. पशुओं और किसानों दोनो के लिए चिंता का विषय हैं जिसके कारण कांग्रेस, सरकार और प्रशासन को घेरने का तथा जगाने के लिए गौ सत्याग्रह का आंदोलन किया।