
पंडरिया: मारियाटोला टोला बोल बम समिति के द्वारा अमरकंटक से डोंगरिया के लिए जल लेकर आ रहे थे। जिस दौरान ग्राम करपी के पास जो थाना पण्डरिया के थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है सूचना मिला की बोल बम कावड़िया का हाथ फिसलकर गिरने से टूट गया है जिस पर डायल 112 के द्वारा सूचना मिलते ही कावरिया सोहन वर्मा को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा भर्ती कराया गया जिसमे उनका इलाज चल रहा है वहीं इस कार्य में थाना पंडरिया 112 की टीम आरक्षक 239 ईश्वर चंद्रवंशी व चालक युगल चंद्राकर का सराहनीय कार्य रहा