कवर्धाक्राइमछत्तीसगढ़बोड़ला

15 जुवाड़ियों पर साइबर सेल, बैजलपुर, बोडला पुलिस की कार्यवाही…

कवर्धा. कवर्धा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.),अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर, निर्देशो का पालन करते हुए थाना एवं सायबर सेल की विशेष टीम अवैध जुआ, सट्टा कार्यवाही पर देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुडघुसरी जंगल के किनारे आम जगह पर अवैध धन अर्जित करने की नियत से ताशपत्ती में हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। कार्यवाही दौरान 13 व्यक्तियों को हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- सोनू पिता अशोक देवांगन उम्र 30 साल साकिन बैरागपारा थाना पण्डरिया

02- अरबाज खान पिता कल्लू खान उम्र 19 साल साकिन बैरागपारा थाना पण्डरिया

03- सरजूनाथ पिता पंचू टंडन उम्र 58 साल साकिन बैरागपारा थाना पण्डरिया

04- मोहित पिता भरत चन्द्रवंशी उम्र 22 साल साकिन चरडोगरी थाना पिपरिया

05- रामकुमार पिता हेमु दास चतुर्वेदी उम्र 48 साल साकिन खैरवार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुगेली

06- मनोज पात्रे पिता फुलचंद पात्रे उम्र 41 साल साकिन अखरार खुर्द थाना चिल्फी जिला मुंगेली

07- सुरजीत पिता सुमरन पात्रे उम्र 32 साल साकिन गातापार थाना चिल्फी मुगेली

08- सलील पिता अमरदास सेन्ड्रे उम्र 48 साल साकिन गातापार थाना चिल्फी मुगेली

09- योगेन्द्र पिता मंगलदास बंजारा उम्र 36 साल साकिन हरदी थाना चिल्फी मुगेली

10- अविकाश पिता सुभाष डेनियल उम्र 42 साल साकिन भधरी थाना जरहागांव मुगेली

11- सुरजी पिता दुलार पटेल उम्र 37 साल साकिन पाढी थाना पण्डरिया

12- कांताराम पिता अनुरूध पटेल उम्र 45 साल साकिन पाढी थाना पण्डरिया

13- मकेश पिता रामलाल चन्द्राकर उम्र 30 साल साकिन कोडापुरी थाना कुण्डा का निवासी होना बताये, जिनके कब्जे से 03 मारुति अर्टिगा कार, 13 मोबाईल एवं नगदी – 76080/- रूपये बरामद किया गया।मौके से 02 अरोपी भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है l आरोपीयों का कृत्य छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्व विधिवत कार्यवाही किया गया है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-

निरीक्षक-आशीष कंसारी एवं साइबर सेल की टीम

उप निरीक्षक – तारण दास डहरिया और चौकी बैजलपुर की टीम

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page