कवर्धा(अभिषेक वर्मा): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम सेवा कार्य आयाम के तहत् वनांचल में सेवा कार्य प्रारंभ किया इसके तहत् वनांचल बैगा जनजाति परिवारजनों के समक्ष पहुंचकर पढ़ाई करने वाले बालक बालिकाओं को अध्ययन सामाग्री जैसे कापी पेन बैग पेंसिल एवं अन्य पठन पाठन सामाग्री भेंट किया जाएगा। रविवार को देवसरा बकेला पचराही अधरीकछार के बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट किया गया। ज्ञात हो की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम द्वारा लगातार तिज त्यौहार के अवसर पर वनांचल ग्राम पहुंचकर सेवा कार्य करते हैं।इसका मुख्य उद्देश्य वनांचल में निवासरत उन परिवारों तक पहुंचना जहां सेवा और सुविधा आज तक नहीं पहुंच पाई है।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि अभाविप सेवा कार्य के माध्यम से उन क्षेत्रों में पहुंचने का प्रयास करती है जहां आज भी विकास नाम की चिड़िया नहीं पहुंच पाई वहां की समस्याओं को निकालकर शासन प्रशासन के समक्ष रखकर उनके निराकरण के विषय पर बात करती है।साथ ही गांव की प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करने में अभाविप का अहम् योगदान है।सचिन धुर्वे ने कहां की अभाविप मैं नहीं बल्कि हम की भावना को लेकर सतत् समाज के बीच कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम प्रत्येक समाज को साथ में लेकर समाज के सेवा स्वास्थ्य पर्यावरण कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में अनवरत कार्यरत हैं।
सेवा कार्य में प्रमुख रूप से सचिन धुर्वे जनजाति प्रमुख तुषार चन्द्रवंशी जिला संयोजक खेमलाल साहू नगर सहमंत्री मानस मिश्रा लिलाराम यादव गोपाल जायसवाल गोविन्दा पटेल एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।