कवर्धा(अभिषेक वर्मा): उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज बोड़ला में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लिए अतिरिक्त कक्ष भवन और ग्राम खरहट्टा में प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने परिसर में पौधे लगाए और लोगों को पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम ध्रुर्वे,संतोष पटेल,नितेश अग्रवाल, मनिराम साहू सहित जनप्रतिनिधि, स्कूल की छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।