
कवर्धा। बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नेउरगांव कला के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव के विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
गांव की सड़क में सिर्फ़ गड्ढे, रोज हो रही दुर्घटना : गांव के युवा आशु चंद्रवंशी ने बताया कि विगत कई वर्षों से गांव पहुंच मुख्य मार्ग की सड़क जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है सड़को में सिर्फ़ और सिर्फ़ गड्ढे ही बचे हुए है। सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और इसका रिपेयरिंग, पुनःनिर्माण कार्य कई वर्षों से नहीं हुआ है, जिसके कारण क्षेत्र के निवासियों, विद्यार्थियों, किसानों, यात्रियों और वाहनों को भारी असुविधा हो रही है। सड़क के खराब होने से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि यह दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है, इन गड्डों के कारण प्रतिदिन कोई न कोई हादसे का शिकार होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। गांव में हाई स्कूल और कुसमघटा में हायर सेकंडरी स्कूल है जिसमे क्षेत्र के कई गांव के बच्चें पढ़ाई करने जातें है, लेकिन खराब सड़क के कारण बच्चे कई दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते है। और कभी कभी तो सायकल का टायर फट जाता है। साथ ही ख़राब सड़क होने के कारण गन्ना गाड़ी पलट जाता है, जिससे गन्ना समय में कारखाना नही पहुंच पाता और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
प्रधान पाठक को हटाने ग्रामीणों हुए एक : वहीं ग्रामीणों ने अपनी गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक को हटाकर दूसरे शिक्षक को लाने के लिए भी मांग किया,ग्रामीणों ने बताया कि नेउरगांव कला के प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक जो कि विगत कई वर्षों से विद्यालय नहीं आते और महीने में कुछ दिन आकर हस्ताक्षर करके चला जाता है,उनके द्वारा बच्चों को कभी नहीं पढ़ाया जाता है। विगत कई वर्षों से प्रधान पाठक विद्यालय नहीं आते थे। बच्चों का भविष्य पूरा खराब हो चुका है शिक्षा का स्तर पुरी तरीका से गिर चुका है। प्रधान पाठक को मौखिक रूप से ग्रामीणों के द्वारा कई बार विद्यालय आने को बोला जाता था, तो उनका स्पष्ट कहना होता है जो करना है कर लो मुझे किसी का डर नहीं है।
भवन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही : ग्रामीणों ने गांव में बन रहे सामुदायिक भवन निर्माण में अनियमितता के संबध में भी एसडीएम को ज्ञापन देकर भवन को इंस्टीमेट के हिसाब से बनाने कहा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नेउरगांव कला के वार्ड नं 3 में हाई स्कूल के पास निर्माणाधीन सामुदायिक भवन निर्माण में भारी मात्रा में अनियमितता किया जा रहा है, वर्षों बाद गांव की प्रमुख मांगों में से एक मांग को आपके द्वारा भवन निर्माण हेतु स्वीकृत किया गया था।
गांव के उचित मूल्य दुकान पर आ रही सिपेज : गांव में उचित मूल्य की दुकान संचालित हो रही है,वहां निचला हिस्सा में सीपेज आ रहा है भवन जर्जर हो चुका है,जिससे चावल आवंटित करने वाले समूह के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा और उनको ग्रामीणों ने समर्थन दिया।
घर के सामने विद्युत पोल हटाने किया मांग : नेउरगांव कला के एक व्यक्ति के घर के सामने विद्युत पोल है जहा उनको आने जाने में काफी परेशानी होती है, कभी-कभी उस विद्युत पोल में करंट भी आ जाता है, जिसे हटाने को लेकर ग्राम वासियों के समर्थन के साथ ज्ञापन दिया गया।
मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन : वही ग्रामीणों ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंतर्गत इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। वही ज्ञापन सौंपने लगभग 50 से भी अधिक की संख्या में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में पहुंचे हुए थे।