छत्तीसगढ़न्यूज़समस्या

निगम प्रशासन की अधिकारियों की ओर से संडे मार्केट के व्यापारियों को सिर्फ मौखिक आश्वासन….

बिलासपुर नगर निगम अधिकारियों की ओर से संडे मार्केट के फुटकर व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए पुराने रिवर व्यू की जगह की मौखिक अनुमति दी गई है जैसा की संडे मार्केट के व्यापरियो और निगम प्रशासन के बीच जगह को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनातनी की स्थिति बनी हुई है और किसी स्थाई स्थान को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है ऐसे मे उन्हें अपना जीवन यापन के लिए संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है लगातार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद व्यापरियो को केवल मौखिक अनुमति दी जा रही है ऐसे मे लगातार स्थान परिवर्तन से उनका व्यापार जम नहीं पा रहा है और मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है लगातार व्यापारी जनप्रतिनिधियों से भी मिलने की कोशिश कर रहे है पर जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी उन्हें कोई स्थायी समाधान नहीं मिल रहा है ऐसे मे व्यापरियो की मांग है की उन्हें किसी स्थाई जगह प्रदान करे ताकि वे अपने व्यापार को जमा सके और जीवन यापन कर सके।

बिलासपुर से राहुल चतुर्वेदी की रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page