
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के जन्मदिन पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के सभापति राजकुमार मेरावी और क्षेत्रवासियों ने रेंगाखार कला मंडल में जनसेवा के माध्यम से जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर केक काटकर, वृक्षारोपण, अस्पताल में फल वितरण कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार मेरावी (जिला पंचायत सभापति), कपूर चाँद ठाकरे (पूर्व मंडल अध्यक्ष), छतर लाल भगत (अध्यक्ष, सेवा सहकारी समिति झलमला), पन्ना लाल अग्रवाल (उपाध्यक्ष), चतुर सिंह धुर्वे, भरत पटेल (महामंत्री), बिदेश मेरावी, सुशील धुर्वे, अजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने विजय शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में जिले का निरंतर विकास हो रहा है।