
बोड़ला (कवर्धा)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला में दिनांक 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एवं व्याख्याता सी.पी. चंद्रवंशी के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने गुरु के सम्मान में भाषण, गीत और कविताएं प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया।
इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने-अपने विचार साझा किए।
व्याख्याता आर.आर. चंद्रवंशी ने गुरु-शिष्य संबंधों पर आधारित प्रेरणादायक कहानी सुनाकर बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
वरिष्ठ व्याख्याता एम.पी. चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों से जीवन में माता-पिता और गुरु के सम्मान की महत्ता को समझने और पालन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा –
“माता-पिता और गुरु की दुआएं कभी खाली नहीं जातीं और उनकी बद्दुआ से कभी कोई नहीं बच सकता।”
प्रभारी प्राचार्य सी.पी. चंद्रवंशी ने धर्मशास्त्रों में वर्णित गुरु महिमा से जुड़ी प्रेरक कथा सुनाई, जिसने उपस्थित सभी विद्यार्थियों के मन को छू लिया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संयोजन व्याख्याता हीरालाल भास्कर ने कुशलता से किया, जिनके प्रयासों से यह आयोजन बेहद अनुशासित और प्रेरणादायक रहा।
विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल एक सांस्कृतिक अनुभव रहा, बल्कि उन्होंने गुरु के प्रति श्रद्धा और आभार व्यक्त करने का मूल्य भी समझा।