कवर्धाकृषिखास खबरन्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़ला

भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के गन्ना विकेता अंशधारी सदस्यों को रियायती दर में शक्कर का वितरण की अंतिम तिथि 26 सितंबर तक……

कवर्धा: भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के गन्ना विक्रेता अंशधारी सदस्यों को 12 अगस्त 2024 से उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा रियायती दर पर 25 रुपए प्रति किग्रा के मान से शक्कर वितरण का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत आज तक लगभग 11 हजार 183 गन्ना विक्रेता अंशधारी सदस्यों को रियायती दर पर शक्कर का वितरण किया जा चुका है। ऐसे गन्ना विकेता अंशधारी सदस्य जिनके द्वारा आज दिवस तक भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा से रियायती दर पर शक्कर प्राप्त नहीं की गई है वे कारखाना द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 तक शक्कर का उठाव अनिवार्य रूप से कर ले। ऐसे गन्ना विक्रेता अंशधारी सदस्य रियायती दर पर शक्कर प्राप्त करने के लिए अपने साथ विगत पेराई सत्र 2022-23 अथवा 2023-24 गन्ना विक्रय किये गये तौल पर्ची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, शेयर प्रमाण पत्र अथवा शेयर प्राप्ति के लिए जमा मनी रसीद की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाना सुनिश्चित करें।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page