कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़भक्ति

ग्राम बैहरसरी में हर शनिवार गूंजती है रामभक्ति की स्वरलहरियां

नवधा भक्ति से बदला गांव का माहौल, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए भावविभोर

ग्राम बैहरसरी में हर शनिवार को रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसमें पूरे गांव के लोग बड़ी श्रद्धा और भक्ति से हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी राम नाम के रंग में रंगे दिखाई देते हैं। रामायण पाठ के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है, और हर दिशा में राम नाम की गूंज सुनाई देती है।

गौरतलब है कि जब से गांव में नवधा भक्ति की शुरुआत हुई है, तब से गांव का माहौल पूरी तरह से परिवर्तित हो गया है। जहां पहले गांव में साधारण दिनचर्या थी, वहीं अब हर शनिवार को एक विशेष उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। गांववासियों का कहना है कि रामायण पाठ से न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना भी बढ़ी है।

ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को संस्कृति और धर्म से जोड़ने का अवसर मिलता है। ग्रामीणों की पहल से यह आयोजन अब गांव की एक सुंदर परंपरा बन चुका है, जिसे आगे भी निरंतर बनाए रखने की योजना है।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page