कांकेरखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़राजनीति

कांकेर लोकसभा सीट की EVM जांची जायेगी…..

कांग्रेस प्रत्याशी के शिकायत के बाद चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

कांकेर /रायपुर (अभिषेक वर्मा): चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर चुनाव में एवं में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। अब यहां पर EVM की जांच कराई जाएगी। कांकेर से भाजपा के भोजराज नाग ने जीत दर्ज की है उन्होंने कांग्रेस के बिरेश ठाकुर को 1884 वोटो से हराया है।

इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई थी इसे लेकर चुनाव आयोग ने शिकायत भी की गई थी इससे पहले भी मतगणना के दिन रिकाउंटिंग के चलते इस सीट का परिणाम सबसे देर से आया था। हालांकि परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर EVM की जांच करने की मांग की थी।

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एवं में गड़बड़ी की शिकायत के 8 आवेदन आए थे इनमें छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट के भी नाम शामिल थे इनमें EVM की मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर की जांच की मांग की गई थी।

इसके बाद चुनाव आयोग में कांकेर की 3 विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद, गुंडरदेही और सिहावा के 4 बूथ पर जांच के आदेश दिए हैं। इनमें संजारी बालोद के दो और बाकी एक-एक बूथ शामिल है।

पहली बार ऐसा हो रहा है…..

यह पहली बार है कि ECI ने EVM चेक कराने को लेकर गाइडलाइन जारी की है। 4 जून को काउंटिंग से पहले 1 जून को आयोग की ओर से यह गाइडलाइन आई थी इसमें यह प्रावधान किया गया है कि रिजल्ट आने के बाद जो भी सेकंड पोजीशन वाला उम्मीदवार है, वह EVM चेक करने के लिए आवेदन कर सकता है।

इसके लिए आयोग की ओर से एक EVM चेक करने के लिए 50 हजार की फीस रखी गई है। हालांकि इसके लिए उम्मीदवार को रिजल्ट आने के 7 दिन के भीतर ही आवेदन किया जाना जरूरी है।

 

कांग्रेस उम्मीदवार बृजेश ठाकुर ने ईवीएम बदलने के लगाए थे आरोप….

कांकेर सेट की बेहद गरीबी मुकाबले में हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने चार जगहों के EVM बदले जाने के आरोप लगाए थे इसे लेकर उन्होंने कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की गई थी इसमें संजारी बालोद, गुंडरदेही और सिवाहा विधानसभा में EVM की जांच की मांग की थी।

बीरेश ठाकुर ने कहा था कि मतदान के बाद जो एवं के नंबर एजेंट को दिए गए थे मतगणना के दिन वह बादल कैसे गए इसका जवाब निर्वाचन आयोग को देना होगा उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जब EVM पर गड़बड़ी को आशंका हो उसकी जांच करवाई जा सकती है इसलिए उन्होंने 4 EVM जहां नंबर अलग-अलग लग रहे हैं उनकी जांच के लिए आवेदन किया है।

बिरेश ठाकुर ने तत्कालीन कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि 16वीं राउंड के बाद 2 घंटे तक मतगणना का कोई अपडेट ही नहीं दिया गया विदेशी ने कांकेर कलेक्टर के मोबाइल डिटेल जांच करने की भी मांग की थी उन्होंने कहा था कि कलेक्टर को ऊपर से फोन आने लगे थे अगर उनके कॉल डिटेल की जांच की जाए तो सब साबित हो जाएगा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page