कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईबोड़ला

मिशनरी स्कूल में चल रहा धर्मांतरण का खेल विद्यार्थी परिषद ने कड़ा विरोध कर जताया रोश…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने ज़िले के नामचीन मिशनरी स्कूल होली किंग्डम में हों रहे धर्मांतरण के विरोध में जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर कड़ा विरोध जताया है।

बता दें की ज़िले में प्रसिद्धि प्राप्त होली किंग्डम अंग्रेजी माध्यम स्कूल जहां कई बार विद्यार्थियों को धर्मांतरण के लिए उकसाने एवं जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए डराने और धमकाने का मामला सामने आया है इसकी अनेकों बार शिकायत भी पूर्व में किया जा चुका है। इसके बाद भी प्रशासन का मौन रवैया गरीब परिवार के बच्चों को धर्मांतरण कराने के लिए बेबस किया जा रहा है।

 

उक्त मामले पर प्रकाश डालते हुए अभाविप के जिला संयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि होली किंग्डम स्कूल प्रशासन द्वारा गरीब हिन्दू परिवार के विद्यार्थी पर फिस बढ़ोतरी कर न चुकाने पर धर्म परिवर्तन के लिए डराया और धमकाया जाता रहा है। भविष्य खराब कर देने की धमकियां दी जा रही है और उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा रहा हैं ऐसी स्कूल जिसे हम शिक्षा का मंदिर कहते हैं वहां हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहे हैं पढ़ाई के नाम पर धर्म परिवर्तन कराए जा रहे हैं गजाधर वर्मा ने कहा की अगर ऐसे स्कूलों जहां स्कूल के नाम पर धर्मांतरण का खेल चल रहे हैं की मान्यता रद्द नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में उप मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव करेगी , हमने अभी प्रदर्शन के माध्यम से संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रमुख रूप से तुलसी यादव, सागर साहू, वैदांत चौहान, विनय साहू , ईश्वर वर्मा उदय तिवारी व विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page