
बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद संतोष पांडेय रहे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य आपके पाठक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत बोड़ला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय पाटिल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम विदेशी राम धुर्वे, उपाध्यक्ष जिला भाजपा नितेश अग्रवाल, ग्राम पंचायत भीरा के सरपंच प्यारे मेरावी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख रामशरण चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय ने अपने संबोधन में बेटियों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षित बेटियां दो परिवारों को संवारती हैं और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए सांसद निधि से साइकिल स्टैंड निर्माण की घोषणा की।
प्राचार्य पाठक ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस सत्र में ममतेश्वरी, अंजली, हेमलता ने राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में, मनीषा, सुखचंद, पवन ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में, होलीराज ने राष्ट्रीय एकता शिविर (हरियाणा) में तथा यामिनी ने राज्य स्तरीय जल जागर में भाग लिया। महाविद्यालय की टीम ने विश्वविद्यालय स्तरीय समूह नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस भव्य समारोह में नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।