कवर्धा। एक तरफ जहां सत्ता रूढ़ दल भाजपा ने कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष पद से लेकर वार्ड प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कवर्धा नगर पालिका के चुनावीरण में अपने मोहरे उतार दिए हैं। सत्ता रूढ़ दल भाजपा की बात की जाए तो भाजपा ने कवर्धा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए शहर भाजपा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी को चुनाव मैदान में उतारा है। इसी प्रकार कांग्रेस ने नगर पालिका पार्षद संतोष यादव को इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच तो मुकाबला होगा ही लेकिन लोगों के बीच चर्चा का विषय यह है कि भाजपा के कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी के वार्ड क्रमांक 7 अम्बेडकर वार्ड से कांग्रेस ने अपने बेहद जुझारू और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आकाश केशरवानी को वार्ड क्रमांक से बतौर पार्षद प्रत्याशी चुनावीरण में उतार दिया है जो बेहद रोचक मुकाबला होगा। यहां बताना लाजिमी होगा कि आकाश केशरवानी पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ वर्तमान में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस के पद में हैं। आम लोगों की समस्याओं के साथ ही उनके हर छोटे बड़े कामो के लिए सीधे सत्ता-सरकार से लोहा लेने वाले आकाश केशरवानी के वार्ड क्रमांक 7 से बतौर पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने से लोगों का मानना है कि भाजपा के नपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी को एक नहीं बल्कि दो चुनाव लडऩे पड़ेंगे। एक तो उन्हें अपने अध्यक्ष पद के लिए संघर्ष करना पड़ेगा वहीं अपने वार्ड को भी जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ेगा। ऐसे में निश्चित रूप से यह चुनाव बेहद रोचक होने की संभावना है।