कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़मनोरंजनमौत

श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल देवरी में धूमधाम से मनाया गया प्री कृष्ण जन्माष्टमी फेस्टिवल..

कवर्धा: देवरी मरका क्षेत्र में प्रतिस्ठित एवं देवरी मरका क्षेत्र का श्रेष्ठतम अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल देवरी में आज शनिवार को स्पीच इनहंसमनेट प्रोग्राम के साथ प्री कृष्ण जन्माष्टमी फेस्टिवल का आयोजन किया गया था प्रधानाचार्य हरीश कुमार के निर्देशन पर स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहां प्रत्येक कक्षा के 5 बच्चों द्वारा स्पीच कॉम्पीटीशन में भाग लिया गया वही नर्सरी एवं प्री प्राइमरी के स्टूडेंट्स ने अपना परिचय इंग्लिश में बोलकर दिया।

इस अवसर पर बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों की झांकी प्रस्तुत की और रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। नृत्य, संगीत, और नाटकों के माध्यम से बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन की विभिन्न घटनाओं को जीवंत किया। सभी ने पूरे उत्साह के साथ इस धार्मिक पर्व का आनंद लिया, और स्कूल परिसर भक्ति और उल्लास से भर गया। साथ ही पूजा अर्चना कर दही हांडी (गोविंदा) का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।

स्पीच कॉम्पीटिशन में टॉप 3 के नाम भी प्रधानाचार्य द्वारा घोषित किये गए-

टॉप 1 – मिस सरगम साहू / पिता जीवन लाल साहू/ ग्राम – कोयलारी/ क्लास – 2

टॉप- 2 मिस साक्षी ओटी पिता रोशन ओटी क्लास – 2

टॉप – 3 मिस दुर्गा साहू क्लास 5 पिता बिपत साहू

प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम का आयोजन पिछले वर्षों से हो रहे है जो विद्यार्थियों में संस्कार, संस्कृति एवं रोचकता को बनाये रखती है यही सफलता प्राप्ति में मूलभूत आधार है !

इस अवसर पर पालक एवं ग्रामीण परिवेश के लोग तथा शिक्षकगण इस कार्यक्रम के साक्ष्य बनें!

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page