प्रदेश कांग्रेस के निर्देशन पर अघोषित बिजली कटौती और बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कल सोमवार को सुबह 1 बजे मिलन चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है। बोड़ला क्षेत्र में बार बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता व किसान परेशान है। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की जाएगी। इस धरना प्रदर्शन में सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने कहा गया है।