कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़

कवर्धा जिला संयोजक बने गजाधर वर्मा व प्रांत SFS संयोजक तुलसी यादव

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश का 57 वा प्रदेश अधिवेशन 3 से 5 जनवरी संस्कारधानी राजनादगांव में सम्पन्न हुआ इस प्रांत अधिवेशन में सत्र 2025–26 के संघानात्मक घोषणाएं हुई जिसमें कवर्धा जिला संयोजक गजाधर वर्मा को बनाया गया पूर्व में वे नगर sfd प्रमुख, नगर सह मंत्री v नगर मंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन कर चुके है छात्रहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते है तथा प्रदेश SFS संयोजक तुलसी यादव को बनाया गया इससे पहले यादव जी नगर सह मंत्री, नगर मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुके है इन्होंने जनजाति क्षेत्रों में सेवा कार्य को बढ़ावा दिया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय साहू, उदय तिवारी एवं ईश्वर वर्मा बने। कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है.

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page