Raipurछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़

छत्तीसगढ़ तेलगा समाज द्वारा हनुमान मंदिर गुड़ियारी में पहला पुनित काम का प्रयास

रायपुर: छत्तीसगढ़ तेलगा समाज ने आज हनुमान मंदिर गुड़ियारी में पहली बार समाज सेवा का महत्वपूर्ण कदम उठाया। ठंड के मौसम में ठिठुरते हुए भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले भिखारियों को कंबल, नाश्ता, फल और फूल समाज के लोगों द्वारा वितरित किए गए। इस पहल के दौरान समाज के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें यश गणेश राव प्रमुख थे।

 

यह समाज का पहला प्रयास था, जिसमें समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की गई। इस कार्य को देखकर समाज के अन्य सदस्य भी प्रेरित हुए। समाज के इस प्रयास को लेकर भविष्य में ऐसे और सामाजिक कार्य किए जाने का विचार किया गया है, ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके और उनका जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सके।

 

समाज के इस नेक काम की सराहना की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस तरह के कार्यों से समाज में एक नई जागरूकता और सहयोग की भावना बढ़ेगी।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page