कवर्धाकृषिछत्तीसगढ़न्यूज़

किसानों को खाद, बीज के लिए अनावश्यक परेशानी ना हो इसके लिए अधिकारी विशेष ख्याल रखे- उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा

कवर्धा (अभिषेक वर्मा): उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि खरीफ मौसम में किसानों को खाद, बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान प्रति माह लक्ष्य के अनरूप खाद, बीजों का संग्रहण करें और किसानों को समय पर खाद, बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि खेती का कार्य बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने जिले में निर्मित गोदाम में सभी व्यवस्था करके इसका उपयोग खाद, बीज भंडारण के लिए करने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित फसलों की क्षति पूर्ति के लिए उनके संबंधित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत शीघ्रता से लाभ दिलाया गया। छूटे हुए किसानों को जल्द ही राशि का भुगतान किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page