नारायणपुर. सर्चिंग पर निकले ITBP और डीआरजी के जवानों ने कवानार के जंगलों से नक्सलियों का समान बरामद किया है. जवानों ने जंगल में नक्सलियों के छुपाकर रखे डंप से वायर बंडल, डोटोनेटर, इनवर्टर बैटरी, कुकर, विस्फोटक डिवाइस सहित नक्सली बैनर बरामद किया है. यह मामला कडेमेटा कैम्प इलाके का है।