कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़न्यूज़

अब किसानों को भी मिलेगी फसल कटाई प्रयोग के पंचनामा की प्रति– कलेक्टर गोपाल वर्मा

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर की चर्चा

कवर्धा: कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में किसानों की विभिन्न मांगों और समस्याओं पर चर्चा की गई। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने किसानों के हित में उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में अपनी मांगें और समस्याएं कलेक्टर के समक्ष रखीं। किसानों ने फसल कटाई के प्रयोग के संबंध में आने वाली समस्या के संबंध में अवगत कराया।

कलेक्टर वर्मा ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए किसान संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि अब पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी फसल कटाई प्रयोग की ग्राम में पूर्व सूचना देंगें एवं फसल कटाई प्रयोग का पंचनामा तैयार करेंगें। फसल कटाई प्रयोग का ग्राम के प्रमुख को पंचनामा की एक प्रति भी देंगें। इसके साथ ही फसल कटाई प्रयोग का शीघ्र ही डाटा आनलाईन अपलोड करेंगें, जिससे कि किसी भी प्रकार के आरोप, प्रत्यारोप से बचा जा सके।

इस दौरान किसानों के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि पटवारियों के द्वारा फसल कटाई प्रयोग में रेण्डम नम्बर से फसल कटाई करते है, जिससे की बीमा कंपनियों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होता है और किसानों को प्राकृतिक प्रकोपों एवं कीट इत्यादि के प्रकोपों से अनावारी अधिक बताए जाने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। उन्होंने कहा कि फसल कटाई प्रयोग के पूर्व सूचना मिलने से किसान उपस्थित हो सकेंगे और पंचनामा की एक कापी मिलने पर सहूलियत होगी, जिससे किसानों को लाभ होगा। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रमुख पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page