रायपुर(अभिषेक वर्मा): छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं की शुरुआत की जा रही है जिसमें सबसे अहम हिस्सा एंबुलेंस निभाता है। प्रदेश में एंबुलेंस समय पर घायल तक पहुंचे उसके लिए सरकार द्वारा प्रयास जारी है। इसी बीच पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने स्वास्थ्य विभाग को पांच नई निशुल्क एम्बुलेंस दी है जिसको मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके बाद भावना बोहरा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि- पर्दा विधानसभा जो क्षेत्र है उसे क्षेत्र मैंने तीन एंबुलेंस दी जा चुकी है और अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल हेल्थ लब शुरू की गई है, और सभी मंडलों में स्वास्थ्य सेवा के लिए एक एंबुलेंस होना जरूरी है। जिसकी शुरुआत आज पांच नहीं एंबुलेंस के साथ की गई है और उम्मीद है लोगों को इस सुविधा मिलेगी। 90 विधानसभा में पंडरिया को सबसे ऊपर ले जाना है क्योंकि मुझे वहां कढ़ाई तो मिला है और हेल्थ के साथ सभी क्षेत्रों में काम करना है, लगभग हजारों की संख्या में लोगों को इसका लाभ मिला होगा।