कवर्धाछत्तीसगढ़जन सेवान्यूज़

यादव समाज ने की पोड़ी में बैठक संपन्न …

6 सितंबर 2024 को तीजा के पावन अवसर पर यादव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मधुसूदन यादव को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। यह बैठक यादव समाज के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में संपन्न हुई, जिनमें कुरहा के गंगा यादव, काशी यादव, और समाज के जिला संरक्षक बाबूराम यादव, रामचंद्र यादव, बाबा यादव शामिल थे। इसके अलावा, सतीश यादव को जिला उपाध्यक्ष, रघुनंदन यादव को जिला सचिव, और महेतु यादव, बंसी यादव, भागीरथी यादव, झुमुक यादव, विष्णु यादव को समाज प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक की शुरुआत भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना से की गई, जिन्हें यादव समाज का गौरव माना जाता है। इसके बाद, मधुसूदन यादव ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यादव समाज को एकजुट रहना चाहिए और आपसी भाईचारे व सेवा भाव के साथ समाज का विकास सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि समाज के सभी लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page