
कवर्धा: भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में गन्ना परिवहन करने वाले ट्रेक्ट्रर ट्रालियों में कारखाना प्रबंधन के अधिकारियों तथा पुलिस चौकी पोड़ी प्रभारी के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेडियम पट्टी एवं लाल झण्डा लगाया गया।
रेडियम पट्टी लगाते समय वाहन मालिकों को कारखाना में गन्ना परिवहन के दौरान यातायात नियमों का हवाला देते हुए सावधानी से सड़क नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के निर्देष दिये गये। विदित हो की भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में प्रतिदिन लगभग 300 से 400 टेक्ट्रर ट्रालियों में पेराई हेतु गन्ने की आपूर्ति की जाती है। कारखाना प्रबंधन एवं पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रालियों में रेडियम पट्टी एवं लाल झण्डा लगाने की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी।