बलौदाबाजार मामले को लेकर आज कांग्रेसी सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया। वहीं कवर्धा में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की गुटबाजी निकलकर सामने आई। बलौदाबाजार मामले में धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं झड़प हो गई। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी और युवा कांग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह के बीच खूब तू तू मैं मैं हो गई।
बता दें कि मंच पर जब कार्यक्रम प्रभारी एवं खुज्जी विधायक भोलाराम साहू भाषण दे रहे थे तभी दौड़कर प्रदेश युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष तुकाराम पहुंचते हैं और आनंद सिंह की शिकायत करने लगते हैं कि उन्होंने उनके मोबाइल को लूट लिया है और उनके साथ गाली गलौज कर रहे हैं। फिर आनंद सिंह जी मंच पर पहुंचते हैं और दोनों के बीच मंच में ही कहा सुनी होने लगी।