कवर्धा: बता दें की त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी गांवों में सरचढ कर बोलने लगा है। लगातार मिल रहें। अपडेट की मानें तो पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होने की संभावनाएं जताईं जा रही हैं। इसी बीच युवाओं से चर्चा के दौरान पता चला की युवाओं में लोकप्रिय लूकेश वर्मा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमक 11 पोड़ी (बोड़ला) से प्रबल दावेदार हों सकते हैं। लुकेस ने कई वर्षों से लगातार क्षेत्र क्रमांक 11 में दौरा करते हुए अनेकानेक कार्य भी किया है जिससे गांवों में उनकी पकड़ मजबूत बताई जा रही है। युवाओं की मानें तों लुकेश वर्मा लड़ते हैं तो बफर वोटों से चुनाव फतह करनें की प्रबल संभावना है