कवर्धाछत्तीसगढ़न्यूज़पंडरियापांडातराईशिक्षा

कबीरधाम स्थित बोड़ला विकासखंड अन्तर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनने फर्जी लेटर तैयार करने वाले व्याख्याता के ऊपर हों सख़्त कार्रवाई…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकताओं ने बोड़ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनने फर्जी तरिके से फर्जी आवेदन कराने वाले व्याख्याता के ऊपर सख़्त कार्रवाई की मांग को लेकर मिलें नवपदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा जी से।

उपर्युक्त विषयांतर्गत लेख है कि कबीरधाम जिला शिक्षा की जिस स्थिति से गुजर रहा है बेहद सोचनीय विषय है ‌शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आने का मुख्य कारण यहां बैठें विभागीय अधिकारियों का भ्रष्ट रवैया हैं।जिस दयाल सिंह पर पुस्तक बेचने का आरोप लगा हुआं हैं।शासन ने जिसे निलंबित कर रखा है। प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद भी बी ई ओ बनने की लालशा आज फर्जीवाड़ा तक पहुंच गई है। ठीक इसी प्रकार तीनों विकासखंडो में शिक्षा अधिकारी के नाम पर खुली लुट के मामले लगातार सामने आ रहें हैं।

 

अतः महोदय जी से निवेदन है कि सुचिता एवं सेवा के क्षेत्र में इस प्रकार की फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की महान् कृपा करें।

उक्त मांग पूर्ण नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन होंगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन से होंगी।

ADVERTISEMENT

You cannot copy content of this page