छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कबीरधाम की आवश्यक जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व मे दिनांक 28/09/2024 दिन शनिवार को आहूत की गई बैठक मे संघ के प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे, जिसमे अनेक बिन्दुओ व विषय विशेष चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गया।
जिसमे क्रमोन्नति हेतु कोर्ट का आदेश के तहत कार्यवाही की समीक्षा,
ब्लॉक संगठन की समीक्षा व आवश्यकतानुसार परिवर्तन, विगत वर्ष की सदस्य्ता व वर्तमान मे सदस्यता अभियान की समीक्षा, ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा नये कार्यकारिणी का गठन पर चर्चा, संस्कृत विषय के पदोन्नति पर चर्चा,
संस्कृत विषय के विकल्प मे व्यवसायिक पाठ्यक्रम को हटाने चर्चा।
संगठन की गतिविधियो पर चर्चा,अनेक शिक्षकों को व्यवस्थापन के नाम पर दूर दराज भेजना,पदोन्नति मे संशोधित शिक्षकों का लम्बित चार माह का वेतन भुगतान,नव पदस्थ शिक्षकों के गोपनीय चरित्रावली संयुक्त संचालक कार्यालय भेजनें तथा अवकाश हेतु ऑनलाइन स्वीकृति को शिथिल करने,मध्यान्ह भोजन की ऑनलाइन एंट्री मे तकनीकी समस्या के कारण शिक्षकों को प्रताड़ित करने,पूर्व सेवा की गणना हेतु क्रमशः आंदोलन की रुपरेखा पर चर्चाकर आवश्यक निर्णय लिया गया और रणनीति तैयार की गई,जिसमे 2 अक्टूबर गांधी जयंती को प्रदेश भर के शिक्षक रायपुर मे सत्याग्रह पदयात्रा निकालेंगे, जिसमे जिले के समस्त शिक्षकों से शामिल होने की अपील की गई।
बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र चंद्रवंशी,प्रदेश प्रवक्ता गजराज सिंह राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष बोड़ला रामकुमार वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष लोहारा राकेश जोशी,जिला पदाधिकारी मुन्नवर बेग,संतोष शर्मा, कन्हैया तिवारी, सुनील मागरे, भानु राजपूत, राजेश तिवारी, शरद वर्मा,राजकमल पांडे, यशवंत कौशिक,देवानंद त्रिपाठी, ताराचंद गुप्ता,देवेंद्र राजपूत,सूरज,मालती गर्ग, भाग्य लक्ष्मी वर्मा,बरखा रानी साहू, चंद्रहास वर्मा, जगजीवन हाठीले ,दिनेश निषाद, नरेन्द्र चंद्रवंशी,गोविन्द चंद्रवंशी सहित जिला, ब्लॉक व पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित हुए।